Rohit Sharma Suffered A Blow To His Thumb During India vs Bangladesh, 2nd ODI Match: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय टीम (Team India) को झटका लगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे (Thumb) में चोट लग गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम (Medical Team) ने उनकी जांच की। इसके बाद रोहित शर्मा अब स्कैन (Scan) के गए हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी (Captaincy) की जिम्मेदारी संभाली।
रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी (बल्लेबाजी) के दौरान दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चोट लगी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर लेकर आए थे। सिराज की चौथी गेंद पर स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन उनके अंगूठे में चोट लग गई और खून बहने लगा।
मोहम्मद सिराज की यह गेंद अनामुल हक के बाहरी किनारे पर लगकर दूसरी स्लिप में सीधे रोहित के पास गई थी, लेकिन कैच लपकने की कोशिश में वह अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे। रोहित को तुरंत ही प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
रोहित शर्मा के बल्लेबाजी करने को लेकर संशय
रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) फील्डिंग के लिए आए। बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर बताया कि रोहित को स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है। अब तक यह पता नहीं चला है कि रोहित शर्मा दूसरे एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरेंगे या नहीं।
पीठ में जकड़न के कारण कुलदीप सेन भी नहीं खेल पाए दूसरा एकदिवसीय मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच की बात करें तो मेजबान टीम के कप्तान लिटन दास (Liton Das) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel), जबकि कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में शामिल किया।
कुलदीप सेन दूसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। पीठ में जकड़न की शिकायत के बाद कुलदीप सेन को आराम (Rest) दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम की सलाह दी है। बांग्लादेश ने भी हसन महमूद के स्थान पर नासुम अहमद को लाकर एक बदलाव किया। बांग्लादेश 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है।