भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 53 रन देकर एक सफलता अर्जित की। उन्होंने इस मैच में शमीम हुसैन को पगबाधा आउट किया और गेंदबाजी में भारत के लिए इतिहास रच दिया।

वह वनडे फॉर्मेट में भारत की तरफ से 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बने। सर जडेजा से पहले भारत की तरफ से ऐसा कमाल किसी भी लेफ्ट आर्म स्पिनर ने नहीं किया था। इसके अलावा वह वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बने साथ ही साथ क्रिकेट के 50-50 प्रारूप में भारत की तरफ से 200 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने।

जडेजा ने वनडे में लिए 200 विकेट

रविंद्र जडेजा ने अपने 182वें वनडे मैच में 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया और वह भारत की तरफ से तीसरे ऐसे स्पिनर बने जिन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में 200 विकेट लेने का कमाल किया। वनडे में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले भारत की तरफ से वनडे में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं। भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर अनिल कुंबले हैं जबकि दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं।

स्पिनरों द्वारा भारत के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट

अनिल कुंबले – 334 विकेट
हरभजन सिंह- 265 विकेट
रवीन्द्र जडेजा – 200 विकेट
सचिन तेंदुलकर- 154 विकेट
रवि अश्विन- 151 विकेट
कुलदीप यादव- 150 विकेट

भारत की तरफ से वनडे में 200 विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए। इससे पहले अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजित अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह और कपिल देव इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। जडेजा अब इन दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो चुके हैं।

200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

337 विकेट – अनिल कुंबले
315 विकेट – जवागल श्रीनाथ
288 विकेट – अजित अगरकर
282 विकेट – जहीर खान
269 विकेट – हरभजन सिंह
253 विकेट -कपिल देव
200 विकेट- रवीन्द्र जडेजा

200 वनडे विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर

सनथ जयसूर्या
शाकिब अल हसन
डेनियल विटोरी
अब्दुर रज्जाक
रवीन्द्र जडेजा