India vs Bangladesh, 2nd Test Match: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। रविंद्र जडेजा सबसे तेज 300 विकेट और 3000 टेस्ट रन का डबल बनाने वाले भारतीय बने। रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खालिद अहमद का विकेट लेने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम की। खालिद के आउट होने के साथ ही बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन के स्कोर पर समाप्त हुई।

रविंद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 17428वीं गेंद पर अपना 300वां विकेट हासिल किया। वह सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन (15636) के बाद दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। देश के 92 साल के टेस्ट सफर में एक अनोखा हॉल ऑफ फेम है। इसमें उनसे पहले सिर्फ छह भारतीय ही यह मुकाम हासिल कर पाए।

72.74% का सक्सेस रेट

कानपुर के ग्रीनपार्क में बांग्लादेश की पहली पारी में रविंद्र जडेजा का यह पहला विकेट था। इससे पहले रविंद्र जडेजा के 299 विकेट में से 216 विकेट टेस्ट जीत के दौरान आए। उनकी 72.74% की यह सफलता दर (सक्सेस रेट) क्रिकेट इतिहास में सभी स्पिनर्स में सबसे अधिक है। टेस्ट जीत प्रतिशत के मामले में केवल तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली ही उनसे आगे हैं।

74वें टेस्ट में अपने नाम किया कीर्तिमान

रविंद्र जडेजा ने अपने 74वें टेस्ट में यह कीर्तिमान अपने नाम किया। वह रविचंद्रन अश्विन (54), अनिल कुंबले (66) और हरभजन सिंह (72) के बाद सबसे तेजी से यह आंकड़ा हासिल करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने कपिल देव (83), जहीर खान (89) और इशांत शर्मा (98) को पीछे छोड़ा।

जडेजा-अश्विन की सबसे सफल जोड़ी

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बारह साल बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की छाया से धीरे-धीरे उभरे हैं और प्रमुख स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह बनाई है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की यह जोड़ी 54 मैच में 553 विकेट लेकर भारत की सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गई है।

सबसे तेज 300 विकेट और 3000 टेस्ट रन का डबल बनाने वाले ऑलराउंडर

सबसे तेज 3000 रन
और 300 विकेट
मैचविशेष टेस्ट
के बाद रन
विशेष टेस्ट
के बाद विकेट
इयान बॉथम724153305
रविंद्र जडेजा74*3122300*
इमरान खान753000341
कपिल देव833486300
रिचर्ड हेडली833017415
शॉन पोलाक873000353
रविचंद्रन अश्विन883043449
डेनियल विटोरी943492303
चामिंडा वास1083050351
स्टुअर्ट ब्रॉड1213008427
शेन वॉर्न1423018694