INDIA vs BANGLADESH:भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है। भारत (India) ने पहला टेस्ट 188 रनों से जीता था। बांग्लादेश (Bangladesh) के बल्लेबाजों ने पिछले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसी को लेकर बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से बैटिंग टिप्स लेनी पड़ी। बांग्लादेश (Bangladesh) के बल्लेबाज दूसरे टेस्ट मैच में कड़ी टक्कर देने की उम्मीद से मैदान पर उतरेंगे।

पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं दिखें मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim has not been in form for some time)

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। इस अनुभवी बल्लेबाज से इस सीरीज को लेकर काफी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ तीन वनडे और एक टेस्ट में केवल 18, 12, 7, 28 और 23 का ही स्कोर बनाया है। रन नहीं बनाने के कारण मुशफिकुर रहीम अब खुद परेशान दिखें और रन बनाने के लिए उन्होंने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ से बात की।

राहुल द्रविड़ से रन बनाने के लिए ली मदद (Took help from Rahul Dravid to score runs)

उम्मीद के मुताबिक बातचीत के दौरान द्रविड़ ज्यादा से ज्यादा बातें करते नजर आए। वह रहीम को कलाई के बेहतर उपयोग के बारे में बताते नजर आए। भारत के मुख्य कोच ने रहीम को यह समझाने की कोशिश की कि स्पिनरों से कैसे निपटा जाए। दोनों के बीच लंबी बातचीत के बाद बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज को आभार व्यक्त करने के लिए द्रविड़ को गले लगाते देखा गया।

भारत टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे (India lead 1-0 in Test series)

भारत दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। पहले टेस्ट में भारत ने 404 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 513 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 324 रन बनाए। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 188 रनों से जीता।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।