ICC Mens T20 World Cup Warm-up Matches 2024: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाए और भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि संजू सैमसन आए थे, लेकिन संजू इस मौके को भूना पाने में कामयाब नहीं रहे।

इस मैच में शिवम दुबे ने भी निराश किया और आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों में जो उनकी फॉर्म खराब हुई थी वो इस मैच में भी देखने को मिला। विराट कोहली को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया क्योंकि वो टीम के साथ लेट जुड़े थे और उन्हें थकान थी। अभ्यास मैच मे यशस्वी को खेलने का मौका नहीं दिया गया तो क्या इसका ये मतलब है कि वो शायद रोहित के साथ ओपन नहीं करेंगे।

टेस्ट में पास हुए ऋषभ पंत

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और संजू ने पारी की शुरुआत की जिसमें कप्तान रोहित ने 19 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली जबकि संजू सैमसन रन बनाने के लिए जूझते दिखे और 6 गेंदों पर एक रन बनाए। इस मैच में आखिरी यशस्वी की जगह संजू से ओपनिंग करवाई गई तो क्या वो मुख्य मैचों में ओपनिंग नहीं करेंगे और संजू को ये मौका दिया जा सकता है। इस मैच में पंत को टेस्ट किया गया और वो इसमें पूरे अंक के साथ पास हुए और उन्होंने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेलकर रिटायर आउट हुए।

हार्दिक पांड्या ने लगाया हैट्रिक छक्का

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 23 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली और इन 4 छक्कों में उन्होंने हैट्रिक सिक्स लगाने का भी कमाल किया। वहीं शिवम दुबे को इस मैच में आजमाया गया, लेकिन वो 16 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्युकमार यादव ने इस मैच में बड़ी पारी तो नहीं खेली, लेकिन उन्होंने 18 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 31 रन जरूर बनाए। हार्दिक ने इस मैच में जिस तरह से खेला उससे उम्मीद जगी है कि वो अच्छा करेंगे।