KL Rahul vs Rishabh Pant: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे (IND vs BAN 1st ODI) में केएल राहुल (KL Rahul) को मिडिल ऑर्डर में खेलना का मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के फेल रहने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने 70 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। केएल राहुल (KL Rahul) बतौर विकेटकीपर टीम में खेल रहे हैं।
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचना का सामना कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वनडे सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल करने की लगातार बात हो रही है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। केएल राहुल (KL Rahul) का वनडे क्रिकेट में नंबर-5 पर शानदार रिकॉर्ड और वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। यही कारण है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने के बाद भी इशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला।
नंबर-5 पर केएल राहुल का दमदार प्रदर्शन (KL Rahul performance at number-5)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) और इशान किशन (Ishan Kishan) जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज से खतरा नहीं है। टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से उनको खतरा है। केएल राहुल (KL Rahul) ने नंबर पांच पर 11 मैच खेले हैं और 58.44 की औसत से 526 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
बतौर ओपनर केएल राहुल ने 669 रन बनाए (KL Rahul scored 669 runs as an opener)
बतौर ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने 16 मैच में 41.78 की औसत से 669 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। नंबर-2 पर 7 मैच में उन्होंने 246 रन बनाए हैं। नंबर 3 पर 3 मैच में 77 रन बनाए हैं। नंबर 4 पर 6 मैच में 209 रन बनाए हैं। नंबर-7 पर उन्होंने 1 मैच में 11 रन बनाए हैं। बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी कह चुके हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खिलाने की कोशिश करेगी। (पढ़ें पूरी खबर)