Ind vs Ban: भारतीय क्रिकेट टीम को लंबे ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में होगी जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह को नेट बॉलर के रूप में बुलाया गया है।
6 फुट 1 इंच लंबे युद्धवीर लगातार फेंकते हैं 140 की रफ्तार से गेंद
युद्धवीर सिंह 6 फुच एक इंच लंबे हैं और वो लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उन्हें नेट बॉलर के रूप में बुलाए जाने का मतलब है कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहती है और टीम इंडिया हर हाल में इस टेस्ट सीरीज को जीतना चाहती है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उसकी धरती पर 2-0 से हराया था और इस टीम के हौसले इस वक्त काफी बुलंद होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश की टीम में इस वक्त तेज गेंदबाज के रूप में तास्कीन अहमद, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद मौजूद हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इन तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।
कौन हैं युद्धवीर सिंह
26 साल के युद्धवीर सिंह जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं और वो दाएं हाथ के मध्यम गति से तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 12 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 15 विकेट हासिल किए हैं जबकि 26 टी20आई मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए थे। वो आईपीएल में गुजरात के लिए खेल चुके हैं और इस लीग में उन्होंने खेले 5 मैचों में 4 विकेट लिए थे। युद्धवीर की गति और स्विंग की वजह से ही उन्हें नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया गया है जिससे कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों की अच्छी तैयारी हो सके।