India vs Bangladesh: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हरा दिया और अब टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेलना है। 27 सितंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय टीम में सभी वही खिलाड़ी हैं जो पहले टेस्ट के लिए चयनित किए गए। श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी नहीं हुई जबकि दलीप ट्रॉफी के तीसरे चरण के मुकाबले में शतक लगाने वाले इशान किशन को भी मौका नहीं मिला।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, और यश दयाल को जगह नहीं दी गई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए ये सभी खिलाड़ टीम में मौजूद हैं। पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले सरफराज खान दलीप ट्रॉफी में खेल रहे थे जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में बनाए रखा गया है। इसके अलावा पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
पहले टेस्ट मैच में भारत को मिली जीत
इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रन से रहा दिया। पहले टेस्ट मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 109 रन की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए। वहीं पहली पारी में अश्विन ने 113 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। पहले मैच में जीत के बाद भारत ने इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।