IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, लेकिन अब इस दौरे को रद्द कर दिया गया है। बांग्लादेश के दौरे पर भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की ही टी20 सीरीज में हिस्सा लेना था। बीसीसीआई के मुताबिक इस सीरीज को अब एक साल के लिए टाल दिया गया है।

बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाएगी टीम इंडिया

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब इस क्रिकेट सीरीज का आयोजन साल 2026 यानी अगले साल सितंबर में किया जाएगा। क्रिकबज के मुताबिक बीसीसीआई ने मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए यानी दोनों देशों की बीच के संबंध को देखते हुए इस दौरे के रद्द करने का फैसला किया है।

भारत को इस साल अगस्त में ही जाना था और वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होनी थी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मैच 20 और 23 अगस्त को खेला जाना था। वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाना था। टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त जबकि दूसरा और तीसरा मैच 29 और 31 अगस्त को होना था।

बांग्लादेश दौरा रद्द होने का बाद इस विंडो में टीम इंडिया किसके साथ मैच खेलेगी इसको लेकर फिलहाल कुछ साफ नहीं है जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली का मैदान पर उतरने का इंतजार अब लंबा हो सकता है। रोहित और कोहली टेस्ट व टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिटायर हो चुके हैं और दोनों वनडे प्रारूप में भारत के लिए अभी खेल रहे हैं।