INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बिना छक्का, बिना चौका और बिना कोई नो बॉल के एक गेंद पर 7 रन बन गए। पहले टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 404 रन बनाए। इस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाड़ी ने ऐसी गलती कर दी, जिसके कारण एक गेंद पर 7 रन बन गए।

बांग्लादेश को एक गलती पड़ी भारी (Bangladesh made a big mistake)

मैच के दौरान बांग्लादेश को उसकी एक गलती के कारण पांच अतिरिक्त रन देकर चुकाना पड़ा। जिससे भारतीय टीम को एक गेंद पर 7 रन मिल गए। दरअसल, पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान जब भारतीय टीम के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे तब यह पूरा मामला हुआ। अश्विन ने तैजुल इस्लाम की गेंद पर शॉर्ट थर्ड की दिशा में शॉट खेला।

इस दौरान अश्विन और कुलदीप ने दौड़ कर दो रन ले लिए। जब फील्डिर ने गेंद का पीछा किया और गेंद पकड़कर सीधे स्टंप पर थ्रो किया तभी विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर गेंद जाकर लग गई। गेंद को हेलमेट में लगने की वजह से भारतीय टीम को पांच रन एक्सट्रा मिल गए।

ICC के नियमों के तहत लगी पेनल्टी (Penalty imposed under ICC rules)

बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर विकेटकीपर कीपिंग के दौरान अपना हेलमेट ग्राउंड पर रख देता है, जबकि खेल के दौरान अगर उस पर गेंद लगती है, तो फिर बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिलता है और बैटिंग करने वाली टीम को 5 रन अतिरिक्त मिल जाते हैं। टीम इंडिया को भी इसी का फायदा मिला।

भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 404 रन (Indian team scored 404 runs in the first innings)

भारत ने पहली पारी में 404 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जड़ा। वहीं कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 4 और तैजुल इस्लाम ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में बांग्लादेश ने 97 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं।