India vs Bangladesh, 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद मेजबान टीम का स्कोर 80 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन था। स्टंप्स के समय रविचंद्रन अश्विन 112 गेंद में 102 और रविंद्र जडेजा117 गेंद में 86 रन बनाकर नाबाद थे। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच अब तक 227 गेंद में 195 रन की साझेदारी हो चुकी है।

7वें या उसके बाद के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

यह अब टेस्ट मैच के पहले दिन सातवें या उसके बाद के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी जेसी राइडर और डेनियल विटोरी ने 2009 में हैमिल्टन में भारत के खिलाफ 186 रन की थी। अश्विन और जडेजा की यह साझेदारी इसलिए भी खास है, क्योंकि एक चेन्नई का निवासी है और चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार ऑलराउंडर है।

एक समय 42.2 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन था स्कोर

मैच में एक समय भारत का स्कोर 42.2 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन था। इसके बाद अश्विन और जडेजा की बदौलत भारत ने शानदार वापसी की। बादलों से भरी सुबह और सीम गेंदबाजी के अनुकूल सतह पर, बांग्लादेश ने गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। हसन महमूद ने पहले घंटे के अंदर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट कर दिया।

यशस्वी-पंत ने की अर्धशतकीय साझेदारी

यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि, हसन महमूद ने ऋषभ पंत को लिटन दास के हाथों कैच करा मैच में फिर बांग्लादेश की वापसी करा दी। यशस्वी जायसवाल ने अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया।

जब वह 56 रन पर थे, तब नाहिद राणा ने उन्हें शादमान इस्लाम के हाथों कैच करा दिया। स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने अगले ही ओवर में केएल राहुल का शिकार कर लिया और भारत फिर मुश्किल में पड़ गया। यही वह समय था जब भारत की स्पिन जोड़ी ने बल्ले से अपनी टीम को मुश्किल से निकालने के लिए हाथ मिलाया। अश्विन ने शुरुआत से ही कुछ बेहतरीन शॉट खेले।

शुरू से ही अश्विन ने खेली आक्रामक पारी

यह अश्विन ही थे जिन्होंने लय बदली, जो गेंद उन्हें सही लगी, उस पर आक्रमण किया। उनके बैक-फुट पंच शानदार थे। उन्होंने पॉइंट और कवर के ऊपर से बाउंड्री लगाई लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, सीधे चले गए और लेग साइड की ओर भी बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा मजबूती से डटे थे। हसन महमूद और नाहिद राणा ने कुछ चुनौती पेश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। तेज रन रेट ने भी मदद की। भारत ने पहले दिन प्रति ओवर 4.23 के औसत से रन बनाए हैं। अंतिम 32 ओवर के सत्र में यह 5 से थोड़ा ज्यादा है।

बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो पहले दो सत्र में 6 विकेट लेने के बाद उन्होंने अंतिम सत्र में बिना कोई सफलता हासिल किये 163 रन दे दिए। इस समय भारतीय खेमा काफी खुश होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच कैसा व्यवहार करती है। पहले दिन बांग्लादेश का ओवर-रेट खराब रहा। वह दूसरी नई गेंद से जल्दी बढ़त बनाने की उम्मीद करेगा।