Cheteswar Pujara and Shubhman Gill Century: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) की दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubhman Gill) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने शतक जड़ा। शुभमन गिल (Shubhman Gill) का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था। उन्होंने दिसंबर 2020 में डेब्यू किया था। वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने चार साल का सूखा खत्म किया। 52 पारी के बाद उन्होंने शतक जड़ा।
शुभमन गिल ने 22 पारी बाद जड़ा पहला शतक (Shubman Gill scored his first century after 22 innings)
शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साल 2020 में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दौरान डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया था, लेकिन पहला शतक लगाने के लिए उन्हें 12 मैच और 22 पारी का इंतजार करना पड़ा। शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 12 मैच की 23 पारी में 35.45 की औसत से 709 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 110 रन की पारी खेली। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन था। यही पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेली थी।
चेतेश्वर पुजारा ने बनाए 43 गेंद पर 52 रन (Cheteshwar Pujara scored 52 off 43 balls)
चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में अलग अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने अर्धशतक 87 गेंद पर पूरा किया। वह 130 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अर्धशतक के बाद 52 रन सिर्फ 43 गेंद पर बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके जड़े। पहली पारी में वह 90 रन बनाकर आउट हुए थे।
अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए केएल राहुल (KL Rahul failed to Covert Good start in big inning)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की थी। वह बढ़िया लय में दिख रहे थे, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। खालिद अहमद (Khaled Ahmed) की शॉर्ट पिच गेंद को उन्होंने पुल किया और बाउंड्री पर ताइजुल इस्लाम ने उनका पकड़ लिया। वह 62 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे।