चेन्नई में गुरुवार (19 सितंबर) से भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में नजमुल हसन शान्तो ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस टेस्ट मैच से पहले 8 बार मेजबान टीमों ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। घर में शानदार रिकॉर्ड वाली मेजबान टीम 1 भी टेस्ट नहीं जीती है। 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया है और 10-10 विकेट से हराया है।

भारत में 7 साल बाद किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 2017 में ईडन गार्डन में श्रीलंका ने ऐसा किया था। इसके बाद बांग्लादेश ने चेन्नई में ऐसा किया है। चेन्नई में ऐसा दूसरी बार हुआ है। यहां इंग्लैंड ने 1982 में पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने ईडन गार्डन में 1969 में भारत को पहले गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट से हराया था। 2001 में उसने वानखेड़े में पहले गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट जीत दर्ज की थी।

भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वालीं मेहमान टीमें

टीमपरिणामअंतरमैदानमैच कब खेला गया
बांग्लादेशचेन्नई19 सितंबर 2024
श्रीलंकाड्रॉईडन गार्डन16 नवंबर 2017
ऑस्ट्रेलियाजीत गया10 विकेटवानखेड़े27 फरवरी 2001
न्यूजीलैंडड्रॉमोहाली10 अक्टूबर 1999
श्रीलंकाड्रॉवानखेड़े3 दिसंबर 1997
पाकिस्तानड्रॉईडन गार्डन11 फरवरी 1987
इंगलैंडड्रॉचेन्नई13 जनवरी 1982
वेस्टइंडीजड्रॉवानखेड़े1 दिसंबर 1978
ऑस्ट्रेलियाड्रॉ10 विकेटईडन गार्डन12 दिसंबर 1969

भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग 11 में 3-3 पेसर्स

भारत-बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट की बात करें तो नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया। रोहित शर्मा ने भी कहा कि टॉस जीतने पर वह भी पहले गेंदबाजी करते। लाल मिट्टी वाली पिच पर यह मैच हो रहा है। ऐसे में दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में 3-3 पेसर्स को मौका दिया है। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा आकाशदीप को मौका दिया है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन बतौर स्पिनर खेल रहे हैं।