बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार साझेदारी की मदद से भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया। दूसरे दिन भारतीय टीम 376 पर आउट हुई। एक समय 200 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। टीम ने पहले दिन 6 विकेट 144 रन पर गंवा दिए। इसके बाद आखिरी 4 विकेट ने 232 रन जोड़े। ऐसा छठी बार हुआ जब भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 150 से कम के स्कोर पर 6 विकेट गंवाए और आखिरी 4 विकेट ने 200 से ज्यादा रन जोड़े।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत के 376 रन पर आउट होने से 51 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से चूक गया। 1971 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 70 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 347 रन तक पहुंची थी। आखिरी 4 विकेट ने 277 रन जोड़े थे। बांग्लादेश के खिलाफ 144 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 232 रन जोड़े। 46 रन और जोड़ने पर यह रिकॉर्ड टूट जाता।

2021 में इंग्लैंड के खिलाफ146 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 219 रन जोड़े थे

2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 146 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 219 रन जोड़े थे। 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 119 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 210 रन जोड़े थे। 1964 में इंग्लैंड खिलाफ ब्रेबोर्न में 99 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 201 रन जोड़े थे। 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 65 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 201 रन जोड़े थे।

IND vs BAN: अश्विन-जडेजा की पार्टनरशिप नहीं इस वजह से भारत की स्थिति हुई मजबूत, बांग्लादेश को और चुभेगी यह गलती

भारत की पहली पारी

रविचंद्रन अश्विन 113 और रविंद्र जडेजा की 86 रन की पारी की बदौलत भारत ने 10 विकेट पर 376 रन बनाए। दोनों ने 199 रन की साझेदारी की। अश्विन जब जडेजा का साथ देने आए तब भारत ने 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। अश्विन जडेजा के अलावा आकाशदीप ने 17 और जसप्रीत बुमराह ने 7 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 और तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए।