IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे के चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा को अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें तीसरे वनडे और पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। अब बीसीसीआई (BCCI) ने बताया कि उनका चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। वहीं नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

रोहित शर्मा मेडिकल टीम के निगरानी में (Rohit Sharma under the supervision of the medical team)

मेडिकल टीम का मानना है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए, इससे पहले कि भारतीय कप्तान पूरी तीव्रता के साथ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सके। वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के मैनेजमेंट के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेगा।

मैनेजमेंट की कम हुई मुश्किल (Reduced difficulty of management)

हालांकि, कुछ दिनों से कयास लग रहे थे कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं जिस कारण टीम प्रबंधन के लिए एक प्रमुख चयन सिरदर्द बन गया था। लेकिन अब उनके बाहर होने से टीम मैनेजमेंट की परेशानी का हल निकल गया है। क्योंकि पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिस कारण खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला आसान नहीं होता। वहीं भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता, जिसमें शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था और पुजारा ने तेजी से खेलते हुए अपना शतक पूरा किया।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।