India vs Bangladesh Test Match Series: भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से खेली जानी है। सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को झटका लगा, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी अब तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में भारत को पहले टेस्ट में अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना ही उतरना होगा।।

हालांकि, कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल इस बात से जरा भी चिंतित नहीं हैं। केएल राहुल ने अपने तेवर जाहिर करते हुए कहा, इतना साफ है कि हमारी ओर से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट में आक्रामक क्रिकेट ही खेली जाएगी। केएल राहुल के मुताबिक, भारतीय टीम की नजर बांग्लादेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने पर होगी।

WTC का फाइनल खेलने के लिए भारत को जीतने होंगे बाकी बचे सभी 6 मुकाबले (India Will Have To Win All Remaining 6 matches To play WTC final)

केएल राहुल (KL Rahul) ने सोमवार 12 दिसंबर को चटगांव में कहा कि सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे आक्रामक क्रिकेट (Attacking Cricket) खेलनी ही होगी। वनडे सीरीज (ODI Series) गंवा चुकी भारतीय टीम (Team India) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका (Points Table) में शीर्ष दो में रहने के लिए अगले 6 टेस्ट (2 बांग्लादेश के खिलाफ और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) जीतने होंगे।

भारतीय टीम इस समय 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका 64 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

हमें पता है कि हमें कैसे खेलना है: केएल राहुल (We Know How To Play: KL Rahul)

केएल राहुल ने ट्रॉफी (Trophy) के अनावरण के मौके पर कहा, ‘टेस्ट चैंपियनशिप क्वालिफिकेशन (Qualification) के लिए हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा। हमें पता है कि हम कहां हैं। फाइनल (Final) में पहुंचने के लिए क्या करना है। हम हर दिन और हर सत्र में आकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्या करना है।’

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship/WTC) का फाइनल (Final) जून 2023 में लंदन में होगा। केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे। हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे। यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है। हर सत्र में अलग मांग होगी।’

सही कर रही है इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team Is Doing Right)

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों की दुनिया भर में चर्चा हो रही है, लेकिन राहुल इसे लापरवाही के साथ बल्लेबाजी नहीं मानते। केएल राहुल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है। वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं।’

केएल राहुल ने कहा, ‘इंग्लैंड (England) ने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी भी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया। क्रिकेट बदल रहा है। इसका कोई पारंपरिक ढर्रा नहीं है कि इसे कैसे खेला जाएगा।’

केएल राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट के बारे में कहा, ‘रोहित शर्मा हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान हैं। टीम को उनकी कमी खलेगी, लेकिन उम्मीद है कि वह चोट से जल्दी उबरकर दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे।’