वेंकट कृष्णा बी

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की ऐंठन के कारण एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने से चूक गए थे। हालांकि, श्रेयस अय्यर के लिए खुशखबरी है। श्रेयस अय्यर ने गुरुवार 14 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। श्रेयस ने इस साल अप्रैल में अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। इसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी।

अय्यर ने नेट में आधा घंटे की बल्लेबाजी

श्रेयस अय्यर ने ट्रेनर एस रजनीकांत की देखरेख में प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत कुछ राउंड जॉगिंग के साथ की। उसके बाद शॉर्ट स्प्रिंट्स लगाईं। एक बार जब अय्यर ने वार्म-अप पूरा कर लिया, तो रजनीकांत और वीडियो विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन ने उन्हें लगभग 20 मिनट तक अंडर-आर्म थ्रो-डाउन दिया। जब अय्यर को बिल्कुल भी असुविधा नहीं हुई तो सहयोगी स्टाफ ने उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए कहा। नेट्स में उन्होंने भीषण गर्मी में लगभग आधे घंटे तक नेट बॉलर्स का सामना किया।

रजनीकांत कर रहे हैं अय्यर की फिटनेस पर काम

बता दें कि ट्रेनर एस रजनीकांत ने ही श्रेयस अय्यर के पुनर्वास के दौरान मदद की थी। एशिया कप से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट अय्यर, राहुल और जसप्रीत बुमराह की राष्ट्रीय टीम में वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रजनीकांत को लाया था।

सभी की नजर थी अय्यर पर

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में इशान किशन मध्यक्रम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लेकिन अय्यर का प्रशिक्षण में हिस्सा लेना भारत के लिए राहत की बात रही होगी। यह एक वैकल्पिक नेट सत्र था। इसी कारण अय्यर के अलावा केवल रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ही आए थे। हालांकि, सहयोगी स्टाफ समेत सभी की निगाहें उन पर ही टिकी थीं।

शुक्रवार को बांग्लादेश से है टक्कर

यह एक अप्रासंगिक स्थिरता है। भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। ऐसी संभावना है कि भारत विशेष रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बैक-टू-बैक मैच खेलने के बाद बदलाव कर सकता है। विश्व कप से पहले उनमें से कुछ को फाइनल के लिए तरोताजा रखने का यह आदर्श समय है। आदर्श स्थिति तो यही होगी कि अय्यर वापसी करें। समझा जा रहा है कि वह पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं। हालांकि यह अनिश्चित है कि वह शुक्रवार को मैदान में उतर पाएंगे या नहीं। मैच वाली सुबह उनका फिर से मूल्यांकन किया जाएगा।