INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी चोटिल हो गए। आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले ही दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट से परेशान रहे हैं। इस मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने मात्र 3 ओवर की ही गेंदबाजी की, उसके बाद वह मैदान में नहीं दिखाई दिए। दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए। दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने चोट के कारण कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स खेल नहीं पाए। अब एक बार फिर दीपक चाहर की चोट उभर आई है।

दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग के कारण हुए मैदान से बाहर (Deepak Chahar out of the field due to hamstring)

दीपक चाहर किस वजह से अपना पूरा ओवर नहीं फेंक पाए हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं। दीपक चाहर ने इस मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 12 रन ही दिए। दीपक चाहर ने चोट के कारण आईपीएल, एशिया कप, वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स को मिस कर दिया था। ऐसे में दीपक चाहर के लिए आने वाले समय और कठिन होने वाला है।

इससे पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल (Earlier Rohit Sharma was injured)

रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी (बल्लेबाजी) के दौरान दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चोट लगी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर लेकर आए थे। सिराज की चौथी गेंद पर स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन उनके अंगूठे में चोट लग गई और खून बहने लगा।

मोहम्मद सिराज की यह गेंद अनामुल हक के बाहरी किनारे पर लगकर दूसरी स्लिप में सीधे रोहित के पास गई थी, लेकिन कैच लपकने की कोशिश में वह अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे। रोहित को तुरंत ही प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।