IND vs BAN: भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी एशिया कप 2025 में जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए नहीं तो वो जिस तरह से खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि वो कुछ बहुत बड़ा करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने 75 रन की जोरदार पारी जरूर खेली।
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक शर्मा सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन इस 75 रन की पारी के बाद उन्होंने पहले पोजीशन पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली और फिलहाल रन बनाने के मामले में उनके आसपास कोई नजर नहीं आ रहा है।
अभिषेक ने 120 गेंदों पर बनाए हैं 248 रन
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में भारत के लिए अब तक खेले 5 मैचों की 5 पारियों में कुल 120 गेंदों का सामना किया है और इन गेंदों पर उनके बल्ले से 248 रन निकले हैं। अभिषेक का अब का स्ट्राइक रेट 206.66 का रहा है जो जबरदस्त है। इन 5 मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर अब तक का 75 रन रहा है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही लगाया है।
अभिषेक ने इन 5 मैचों में 23 चौके और 17 छक्के भी लगाए हैं और इस टूर्नामेंट में वो ना सिर्फ रन बल्कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर की लिस्ट में भी पहले स्थान पर हैं। अभिषेक का औसत भी शानदार रहा है जो 49.60 का है। एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान हैं जिन्होंने 5 मैचों में 156 रन बनाए हैं।