IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक 25 गेंदों पर पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया साथ ही अपनी पारी के दौरान 5 छक्के लगाते ही वो टी20 एशिया कप में ओवरऑल सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर बन गए।

अभिषेक ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ 25 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और टी20आई में ये 5वां मौका था जब उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। युवराज सिंह ने टी20आई में 4 बार 25 या उससे कम गेंदोें पर अर्धशतक लगाने का कमाल किया था यानी अब अभिषेक उनसे आगे निकल गए। टी20आई में भारत की तरफ से 25 या उससे कम गेंदों पर सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक लगाने का कमाल सूर्यकुमार यादव ने किया है।

टी20आई में भारत के लिए 25 या उससे कम गेंदों पर सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बैटर

7 -सूर्यकुमार यादव
6 -रोहित शर्मा
5 -अभिषेक शर्मा
4 -युवराज सिंह
3 -केएल राहुल

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के अभिषेक के नाम

अभिषेक ने इस मैच में 37 गेंदों पर 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली। इन 5 छक्कों की मदद से अब अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर भी बन गए। उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को पीछे छोड़ दिया जो इससे पहले टी20 एशिया कप सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर थे। गुरबाज ने 8 मैचों में 15 छक्के लगाए थे जबकि अभिषेक ने 5 मैचों में 17 छक्के लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के

अभिषेक शर्मा- 17 छक्के

रहमानुल्ला गुरबाज- 15 छक्के

बाबर हयात- 14 छक्के