India vs Bangladesh, IND vs BAN 2nd Test Green Park Stadium Pitch Report And Kanpur Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाना है। चेन्नई में भारत ने बांग्लादेश को 230 रनों से मात दी थी। टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम कानपुर में क्लीन करने के इरादे से उतरेगी।
IND vs BAN 2nd Test LIVE Score: Watch Here
ग्रीन पार्क की पिच
कानपुर की पिच चेन्नई की पिच से अलग है। चेन्नई में पिच पर उछाल था लेकिन ग्रीन पार्क में ऐसा नहीं होगा। कानपुर की पिच काली मिट्टी से बनी है और यहां आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। लाल मिट्टी की पिच अन्य पिच की तुलना में कम पानी सोखती है और इसी कारण जल्दी सूखने भी लगती है। यही वजह है कि कि मैच के तीन से चार सेशन के बाद पिच में बड़ी-बड़ी दरार पैदा हो जाती हैं।
ग्रीन पार्क में भारत का रिकॉर्ड
ग्रीन पार्क में भारतीय टीम ने अबतक कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 7 मैच में जीत और 3 में उसे हार मिली है। 13 मुकाबले इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले कभी कोई टेस्ट नहीं खेला गया है।
भारत ने पिछली बार 2021 में इस कानपुर में टेस्ट मैच खेला था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह मैच ड्रॉ रहा था। कीवी टीम एक विकेट बचे रहने के कारण मैच बचाने में कामयाब रहे थे। कम रोशनी होने के कारण मैच जल्दी खत्म हो गया था।
कानपुर टेस्ट पर बारिश का साया
मौसम की बात करें तो कानपुर टेस्ट पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। मैच के शुरुआती दिन बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार, 27 सितंबर को शुरु के समय बारिश होगी। 10 से 11 बजे के बीच बारिश हो सकती है। पूरा दिन बारिश का मौसम ही रहेगा। दूसरे दिन भी सुबह 9 से 10 बजे के बीच बारिश होने की संभावना है। मैच के आखिरी दो दिन बारिश की संभावना नहीं है।