India vs Bangladesh, Ind vs Ban 1st Test Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर 19 सितंबर से खेले जाने वाले मैच से होगी। भारत की नजरें दो टेस्ट मैच की सीरीज जीतकर घरेलू सरजमीं पर अपने दबदबे को बरकरार रखने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करने पर टिकी होंगी। भारतीय क्रिकेट टीम 10 टेस्ट के सीजन की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगा, जिससे उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल का दावा मजबूत बना रहे।

IND vs BAN 1st Test LIVE Score: Watch Here

दोनों टीमों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज में भारत ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया था। चेन्नई की पिच पर भारत को दो स्पिनर्स के रूप में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ खेलने की अनुमति मिल सकती है। बीसीसीआई की घरेलू सीजन में तेज गेंदबाजों को रोटेट करने की योजना को देखते हुए 2-3 संयोजन के साथ बने रहने की संभावना है।

IND vs BAN 1st Test Live Score Streaming: भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट का सीधा प्रसारण, ऐसे देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट

ऐसे में कुलदीप यादव को करियर में पहली बार लगातार पांच टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट को यह फैसला करना होगा कि एमए चिदंबरम स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच पर आकाशदीप या यश दयाल में से किसी एक को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खिलाए या फिर घरेलू टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ उतरने की प्रवृत्ति को बरकरार रखते हुए कुलदीप यादव को मौका दे।

जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद सिराज की जगह आकाशदीप को आजमा सकती है। यह इसलिए भी है ताकि एक अनुभवी तेज गेंदबाज उपलब्ध रहे और दूसरा आराम करे। केएल राहुल को मध्यक्रम में सरफराज खान पर तरजीह दी जा सकती है। हालांकि, भारत के बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

मेहमान टीम को भी अपने गेंदबाजी संयोजन को लेकर ऐसी ही चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पाकिस्तान में तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेला, लेकिन इस सप्ताह रावलपिंडी की तुलना में स्पिन के लिए परिस्थितियां थोड़ी अधिक अनुकूल होने की उम्मीद है, इसलिए ताइजुल इस्लाम एक ठोस विकल्प हैं। शीर्ष क्रम में महमूदुल हसन जॉय को लाकर लाइन-अप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का भी प्रलोभन है, लेकिन ऐसा परिवर्तन अनावश्यक बदलाव हो सकता है।

भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की संभावित एकादश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा।

ये हैं टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारत और बांग्लादेश की टीमें

भारत का फुल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाशदीप।

बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड: महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा।