Dinesh Karthik on KL Rahul and Rishabh Pant : विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series) के पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में से किसी एक को मौका मिलेगा। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर केएल राहुल (KL Rahul) को तरजीह दी जा सकती है।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने यह भी कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) वनडे में मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिलेगा। वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप (2023 ODI World Cup) में मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, ” नंबर 5 वह जगह है जिसे लेकर हमें थोड़ी चर्चा और बहस करने की जरूरत है। केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच टॉस होगा। मुझे लग रहा है कि केएल राहुल निश्चित रूप से खेलेंगे।”

मध्यक्रम में खेलेंगे केएल राहुल (KL Rahul will Play in Middle order)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आगे कहा, “ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड से लंबी फ्लाइट लेकर आए हैं और शायद अभी-अभी उतरे हैं। निश्चित रूप से परिस्थितियों से तालमेल बिठाना एक कारण होगा। केएल राहुल (KL Rahul) 50 ओवर के विश्व कप (ODI World Cup) में मध्य क्रम के बल्लेबाज होंगे।”

तीनों स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी (All three spinners will get place in playing 11)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि तीनों स्पिनर्स को प्लेइंग 11 (Playing 11) में जगह मिलेगी। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में मुझे एक बात का पूरा यकीन है कि वह गेंदबाजी विभाग में छह विकल्प रखना पसंद करते हैं। इसका मतलब है कि वे तीनों फिंगर स्पिनर खेलेंगे, जो ऑलराउंडर भी हैं। हमारे पास वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में तीन स्पिन विकल्प हैं। इसके अलावा दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी होंगे, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं।”