INDIA vs AUSTRALIA: भारत ने मोहाली में 20 सितंबर 2022 को खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 209 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेहमान टीम ने 19.2 ओवर में 211 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में भारत की खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा। भारतीय फील्डर्स ने कैमरन ग्रीन (30 गेंदों में 61 रन) और मैथ्यू वेड (21 गेंदों पर नाबाद 45) समेत तीन कैच छोड़े। टीम इंडिया की खराब फील्डिंग देखकर रवि शास्त्री भड़क गए।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स की मौजूदा ब्रॉडकॉस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘यदि आप पिछली सभी शीर्ष भारतीय टीम को देखें तो उनमें युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण रहा है। लेकिन मौजूदा टीम में मुझे युवा गायब दिख रहे हैं। इस कमी का असर क्षेत्ररक्षण पर पड़ा है।’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिछले 5 से 6 साल को देखें तो मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण के मामले में यह टीम शीर्ष टीम में से किसी को भी टक्कर नहीं दे सकती। यह कमी बड़े टूर्नामेंट्स में काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है।’

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘इसका मतलब है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में आपको हर मैच में 15 से 20 रन अधिक बनाने होंगे, क्योंकि अगर आप टीम के चारों ओर देखते हैं तो प्रतिभा (टैलेंट) कहां है? कोई जडेजा नहीं है। वह एक्स-फैक्टर कहां है?’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने 42 रन के निजी स्कोर पर कैमरन ग्रीन को डीप मिडविकेट पर जीवनदान दिया। अगले ओवर में केएल राहुल लॉन्ग ऑफ पर कैच लपकने में नाकाम रहे। हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में अपनी ही गेंद पर मैथ्यू वेड का कैच टपका दिया। यह कैच छूटना टीम इंडिया के लिए काफी महंगा साबित हुआ।

मैथ्यू वेड का जब कैच छूटा तब तक उनके खाते में सिर्फ एक रन जुड़ा था, लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का स्कोर नाबाद 45 रन था। उन्होंने 21 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी तूफानी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया 4 गेंद शेष रहते जीत हासिल करने में सफल रहा।