ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय स्टार विराट कोहली की एक और शानदार पारी के बाद कहा कि जब यह धुरंधर बल्लेबाज लय में होता है तो गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बन सकता है और उनके बेहतरीन स्ट्रोक्स के कारण ‘उन पर दबाव बनाना लगभग असंभव है’।

कोहली ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के दौरान नाबाद शतक जड़ा था और फिर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया।

विराट कोहली पर हावी होना मुश्किल

बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में 79 विकेट झटके हैं, उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘मैच डे’ पर कहा, ‘‘बात सिर्फ इतनी है कि जब वह लय में हैं तो आप उन पर दबाव नहीं बना सकते। इसलिए उन्हें आउट करना सच में काफी मुश्किल है। जब तक गेंद सही में स्पिन नहीं कर रही होती है तब तक आपको कभी ऐसा नहीं लगता कि आप उन पर हावी हैं। और आपको वनडे क्रिकेट में ऐसी बहुत सी पिचें नहीं मिलती हैं। ’’

इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कोहली के जगह ढूंढकर शॉट लगाने और आसानी से एक और दो रन लेने की काबिलियत की भी प्रशंसा की और कहा कि एक गेंदबाज के लिए यह वास्तव में निराशाजनक है।

SA s NZ: रचिन रविंद्र ने शतक लगाकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म किया 25 साल का सूखा

विराट कोहली में हिट करने की शानदार क्षमता

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें गेंदबाजी करने का सबसे हताशाजनक हिस्सा यही है। उसमें आपकी सर्वश्रेष्ठ गेंद को हिट करने की शानदार क्षमता है। उनके पास आपकी गेंद को मिडिल स्टंप के ऊपर भेजने की काबिलियत है, वह अन्य बल्लेबाजों की तुलना में बल्ले को थोड़ा अधिक समय तक ऊपर रखते हैं और कवर प्वाइंट में हिट करते हैं। वह ऐसा करने में शायद दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन पर दबाव बनाना बहुत मुश्किल है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने विराट की बदौलत शानदार बल्लेबाजी की। अन्य बल्लेबाज क्रीज पर उतरे और उन्होंने रन गति को बढ़ाया और विराट को अपना काम करने दिया। अन्य बल्लेबाजों ने एकाध बाउंड्री लगाई और बस टिके रहे। मैंने एक आंकड़ा देखा कि विराट ने 2000 के बाद से सबसे अधिक एक रन बनाए हैं जो बेहतरीन है। उनकी यह पारी ‘मास्टरक्लास’ थी और सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया।