ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही है। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है। जायसवाल ने इस दौरान 24 गेंद में हाफ सेंचुरी ठोक दी। भारत ने पावरप्ले में 70 से उपर रन बना दिए। हालांकि जायसवाल की यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चली और वह 53 रन बनाकर आउट हो गए।
48 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे
यशस्वी जायसवाल मेन्स टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के अंदर फिफ्टी लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सिर्फ यह कारनामा किया है। यशस्वी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। इसका मतलब है कि उन्होंने 48 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बटोरे।
भारत ने पावरप्ले में बनाया तीसरा बड़ा स्कोर
जायसवाल की इस विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने पावरप्ले में 77 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के अंदर भारत का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 82 रन बनाए थे। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 78/2 स्कोर बनाया था। 2009 में श्रीलंका के खिलाफ भी नागपुर में भारत ने 77/1 का स्कोर किया था।
जायसवाल ने सीन एबट के एक ओवर में ठोके 24 रन
यशस्वी जायसवाल ने पारी का चौथा ओवर फेंकने आए सीन एबट की जमकर धुनाई भी कर दी। उन्होंने इस ओवर में कुल 24 रन ठोक दिए। यशस्वी ने एबोट की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर तीन लगातार चौके लगाए जबकि चौथे और पांचवीं गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए। हालांकि इस ओवर का आखिरी गेंद डॉट रहा, लेकिन यशस्वी ने जो ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया वह कमाल का था।