India vs Australia, Day 2 WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया संकट में दिख रही है। लंदन के द ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में टीम ने 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा। अब निगाहें 18 महीने बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे पर निगाहें टिकी हैं। वह 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रविंद्र जडेजा 48 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 15, शुभमन गिल 13, चेतेश्वर पुजारा 14 और विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांचों गेंदबाजों के 1-1 विकेट मिला। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन 12 विकेट गिरा।
ICC World Test Championship Final, 2023
Australia
469(121.3)& 270/8dec
India
296(69.4)& 234(63.3)
Match Ended ( Day 5 – Final )
Australia beat India by 209 runs
India vs Australia, Day 2 WTC Final 2023: रविचंद्रन अश्विन को न खिलाना पड़ सकता है भारी।
नासिर हुसैन और कुमार संगकारा ने पिच रिपोर्ट के दौरान कहा कि पिच पर घास और सूखी हुई है। लंबे कद के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गेंद करेंगे तब पिच पर थोड़ा असर पड़ेगा। ऐसे में तीसरे और चौथे दिन स्पिन की भूमिका अहम होगी।
टीम इंडिया की मैच में वापसी ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को आउट करके ही हो सकती है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 251 रन की साझेदारी हो गई है। दोनों जल्द आउट नहीं हुए तो मैच भारत के गिरफ्त से निकल जाएगा। स्मिथ शतक के करीब हैं। हेड 150 के नजदीक हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन का खेल शुरू होने में लगभग आधे घंटे का वक्त बाकी है। भारतीय गेंदबाज गेंदबाजी की अभ्यास कर रहे हैं। लंदन में फिलहाल धूप खीली हुई है। पहले दिन खेल शुरू होने के बाद आसमान में बादल छाए हुए। एक बार मौसम साफ हुआ तो फिर बादल के दर्शन नहीं हुए। बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां काफी बेहतरीन हो गईं।
टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करना होगा। इसके लिए जरूरी है दूसरे दिन के पहले सेशन में 2-3 विकेट जल्दी लिया जाए। दूसरी नई गेंद ले ली गई है। ऐसे में ट्रेविस हेड के खिलाफ शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल किया जा सकता है। शतक के करीब पहुंचने के बाद भी वह इसपर परेशान हुए थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग सीट पर है। ट्रेविस हेड 145 और स्टीव स्मिथ 95 रन क्रीज पर। पहले दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बनाए। दोनों के बीच 251 रन की साझेदारी हो गई है।
India vs Australia, Day 2 WTC Final 2023: ट्रेविस हेड काउंटर अटैकिंग बैटिंग से 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन अपने छठे टेस्ट शतक लगाया और लंच के बाद तीसरा विकेट जल्दी गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा। इस WTC साइकल में हेड का यह चौथा शतक था। 14 चौकों और एक छक्के के साथ हेड 106 गेंदों पर सेंचुरी पूरी री। मोहम्मद शमी की अंदर आती गेंद पर मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए, हेड ने स्टीव स्मिथ नाबाद 95 के साथ बेबतरीन साझेदारी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 250 से अधिक रन की साझेदारी ह गई थी। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन पर दो विकेट खो दिए थे पहले सत्र के अंत में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने उस्मान ख्वाजा (10 रन पर 0) और डेविड वार्नर (60 रन पर 43 रन) को पवेलियन भेजा था।
