भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेलने के लिए रविवार को चेन्नई के चेपक मैदान पर उतरेगी और वहां पर इस टीम का सामना पांच बार कि वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी रहेगी कि वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। किंग कोहली का वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ अब तक काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है और वह इस टीम के खिलाफ 8 शतक भी लगा चुके हैं। कंगारू टीम के खिलाफ कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखे हैं, लेकिन चेपक में कुछ और रिकॉर्ड वह अपने नाम कर सकते हैं।
एक कैच लेते ही कोहली तोड़ देंगे अनिल कुबंले का रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में अनिल कुंबले और विराट कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली एक कैच लेते ही वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कुंबले ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए कुल 14 कैच लपके थे और कोहली के नाम पर भी इतने ही कैच दर्ज हैं। कुंबले ने वनडे वर्ल्ड कप के 18 मैचों में 14 कैच लिए थे जबकि कोहली ने 26 मैचों में 14 कैच लिए हैं।
38 रन बनाते ही कोहली नंबर 3 पर पूरा करेंगे 11,000 रन
विराट कोहली भारत के लिए वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और इस नंबर पर खेलते हुए उन्होंने अब तक 214 मैचों में 10,962 रन बनाए हैं। 11,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें अब सिर्फ 38 रन की जरूरत है। वहीं वनडे में कोहली ने अब तक खेल 281 मैचों में 13,083 रन बनाए हैं। जिसमें 47 शतक और 66 अर्धशतक मौजूद हैं। विराट कोहली भारत की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 11,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बनेंगे। इसके अलावा विराट कोहली अगर कंगारू टीम के खिलाफ 76 रन बना लेते हैं तो वह एशिया में अपने 15,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लेंगे।