भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। मैच भले ही अहमदाबाद में खेला जा रहा हो लेकिन इसका बुखार पूरी दुनिया पर नजर आ रहा है। गूगल पर भी इस बुखार का असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस खास दिन के लिए डूडल बनाया है।
गूगल ने बनाया खास डूडल
गूगल ने 23 नवंबर के लिए खास डूडल डिजाइन किया जिसमें गूगल को क्रिकेट के अंदाज में लिखा गया। Google शब्द में मौजूद तीसरे अक्षर की जगह उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इस्तेमाल किया वहीं पांचवें अक्षर की जगह क्रिकेट बैट का इस्तेमाल किया।
डूडल ने दी भारत और ऑस्ट्रेलिया को बधाई
इस डूडल पर क्लिक करने पर एक मैसेज भी नजर आया। इस मैसेज में लिखा था, ‘आज डूडल वर्ल्ड कप 2023 को सेलिब्रेट कर रहा है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल। भारत ने इस साल 10 टीमों की मेजबानी की और अब बात दो टीमों के बीच आ चुकी है। गुड लक दोनों फाइलिस्ट टीमों को’
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल में रविवार को टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत अब तक अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यह केवल दूसरा अवसर है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप का फाइनल इन दोनों टीम के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। उस समय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में थी, उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।