टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली रन मशीन क्यों है यह बात वो साबित कर चुके हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 700 से ज्यादा रन 3 शतक की मदद से बना चुके हैं। कोहली वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं साथ ही साथ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर का 50वां शतक भी लगाया था।
अब बारी फाइनल की है जिसमें कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वनडे प्रारूप में विराट कोहली ने वैसे तो 13000 से ज्यादा रन बनाए हैं और इसमें 2000 से ज्यादा रन उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड वनडे में धांसू रहा है और फाइनल मैच में इसे जारी रखने की जरूरत है।
कंगारू टीम के खिलाफ कोहली ने लगाए हैं 8 शतक
रन मशीन विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 48 मैचों की 46 पारियों में 53.79 की बेहतरीन औसत के साथ 2313 रन बनाए हैं। वनडे प्रारूप में विराट कोहली ने 111 मैचों में 58.69 की औसत के साथ अब तक 13794 रन बनाए हैं जिसमें कंगारू टीम के खिलाफ 2313 रन बनाना जाहिर करता है कि उन्हें इस टीम के खिलाफ खेलना कितना पसंद है।
विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में अब तक 50 शतक लगाए हैं जिसमें उन्होंने 8 शतक इस टीम के खिलाफ लगाए हैं। वनडे में कोहली का इस टीम के खिलाफ बेस्ट रिकॉर्ड 123 रन रहा है। कोहली ने इस टीम के खिलाफ 13 अर्धशतक भी लगाए हैं और इन मैचों में उन्होंने 203 चौके वह 25 छक्के लगाए हैं।
विराट कोहली अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और वह अब तक एक बार उस टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिस टीम ने भारत के लिए वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस बार अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीत जाती है तो विराट कोहली भारत की तरफ से पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा होंगे। वैसे यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मैच में विराट कोहली कंगारू टीम के खिलाफ कितना रन बनाते हैं। वैसे वह इस वर्ल्ड कप में खेले 10 मैचों में 711 रन बनाए हैं।