IND vs AUS World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया के पास इस लीग के फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका होगा, लेकिन इस टीम के सामने ब्रेट ली की ऑस्ट्रेलिया होगी जो कमाल की फॉर्म में है। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक आज रात 9 बजे से शुरू होगा।
भारत ने लगातार तीन मैच गंवाकर भी सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अपने आखिरी लीग मैच में हार मिली थी, ऐसे में सेमीफाइनल में टीम इंडिया अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन से साथ उतरेगी और कंगारू टीम के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया जा सकता है।
राहुल शर्मा को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में राहुल शुक्ला को मौका दिया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जगह राहुल शर्मा को मौका दिया जा सकता है। इस लीग में युवराज सिंह ने कई ओपनिंग पेयर को आजमाया, लेकिन कोई ज्यादा क्लिक नहीं कर पाया ऐसे में देखना होगा कि वो किस ओपनिंग जोड़ी को इस मैच में भेजते हैं। हालांकि उम्मीद इस बात की है कि रॉबिन उथप्पा के साथ नमन ओझा ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। वैसे इंडिया के पास कई अन्य विकल्प भी हैं।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे नंबर पर सुरेश रैना होंगे जबकि युवराज सिंह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद यूसुफ पठान होंगे जो काफी अच्छी लय में हैं जबकि छठे नंबर पर इरफान पठान बल्लेबाजी कर सकते हैं। पवन नेगी सातवें नंबर पर हो सकते हैं। इसके बाद हरभजन सिंह, विनय कुमार, राहुल शर्मा और धवल कुलकर्णी होंगे। इंडिया इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अंबाती रायुडू का इस्तेमाल कर सकती है। इस लीग के दौरान अब तक बल्लेबाजी भारत की बड़ी परेशानी रही है। ऐसे में टीम के बल्लेबाजों को एक यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी टीम की जीत संभव है।
इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, विनय कुमार, राहुल शर्मा, धवल कुलकर्णी, अंबाती रायडू (इम्पैक्ट प्लेयर)
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शॉन मार्श, एरोन फिंच, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, टिम पेन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, डेनियल क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन, ब्रेट ली (कप्तान), नाथन कूल्टर-नाइल, पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी (इम्पैक्ट प्लेयर)
