IND vs PAK Final World Championship of Legends 2024: युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला शनिवार रात 9 बजे से पाकिस्तान के साथ होगा।
पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंची है और इसमें कोई शक नहीं है कि ये टीम भारत को कड़ी टक्कर देने की पूरी ताकत रखती है। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को तब हरा दिया जब इस टीम के शुरुआत 3 विकेट सिर्फ 10 रन पर गिर गए थे। यानी ये टीम वापसी करने और पलटवार करने में माहिर है और इंडिया को यूनिस खान की कप्तानी वाली इस टीम के खिलाफ ठोस रणनीति के तहत मैदान पर उतरना होगा तभी ये टीम चैंपियन बन सकती है।
भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं बहाव रियाज
बहाव रिजाज शानदार गेंदबाज हैं और वो मध्यक्रम में विकेट निकालने में माहिर हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है और वो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल भी हो सकते हैं। बहाव रियाज ने इस लीग में अब तक 6 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं साथ ही वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शोएब मलिक के साथ पहले स्थान भी हैं।
बहाव रियाज तो शानदार गेंदबाजी कर ही रहे हैं इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक की गेंदबाजी भी अब तक काफी असरदार रही है और उन्होंने भी 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इनके अलावा सोहेल खान और सोहेल तनवीर ने भी अब तक प्रभावित किया है। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ सोहेल खान ने 4 विकेट लिए थे और टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। भारत को पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट के खिलाफ संभलकर खेलने की जरूरत होगी क्योंकि ये सभी अच्छी लय में दिख रहे हैं।