IND vs AUS: भारत महिला टीम (Indian Women’s Team) को पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम 1-4 से सीरीज गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत में आकर शानदार प्रदर्शन किया और लगातार पांचों मैच में 170 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 142 रन ही बना सकी। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी (Australia women’s team 129 runs for fifth wicket)
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यह निर्णय एक समय सही साबित होते दिख रही थी। ऑस्ट्रेलिया एक समय पर 4 विकेट पर 67 रन थे। उसके बाद एशले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी करके भारतीय महिला टीम को बैकफुट पर खड़ा कर दिया। एशले गार्डनर ने 32 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ग्रेस हैरिस ने 35 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत के लिए अंजली सरवानी ने 1, दीप्ति शर्मा ने 1, शेफाली वर्मा ने 1 और देविका ने 1 विकेट चटकाए।
दबाव में बिखरी Indian women’s team
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत काफी खराब रही। स्मृति मंधाना 4 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। भारत की महिला टीम ने 88 रनों पर 7 विकेट गंवा दी। एक छोर से दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली लेकिन इतने बड़े लक्ष्य का अकेले पीछे कर पाना संभव नहीं था।
भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 13, हरलीन देओल ने 24, हरमनप्रीत कौर ने 12, ऋचा घोष ने 10, दीप्ति शर्मा ने 52, देविका ने 11 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए हेदर ग्रैम ने 8 देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं एशली गार्डनर ने 2, तालिया मैक्ग्रा ने 1, ऐनाबेल सदरलैंड ने 1 और डार्सी ब्राउन ने 1 विकेट चटकाए।