टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार है। 20 सितंबर से शुरू हो रहे सीरीज से पहले रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को बड़ा झटका तब लगा जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना के कारण सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में चुना गया। अब मोहाली में प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि शमी की जगह उमेश को ही क्यों मौका दिया गया।
रोहित ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा समेत कुछ खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने आवेश खान को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने, “हमारे पास कुछ विकल्प थे। उनमें से कुछ प्रसिद्ध कृष्णा की तरह चोटिल है। मोहम्मद सिराज काउंटी में खेल रहे हैं और हम नहीं चाहते कि एक दो मैच के लिए वह इतन लंबा सफर करके यहां पहुंचे। यह उचित नहीं होता। दुर्भाग्यपूर्ण वजह से शमी सीरीज से बाहर हो गए हैं।”
आवेश को रिकवर होने के लिए चाहिए समय
रोहित ने आगे कहा, ” एशिया कप में आवेश खान काफी बीमार हो गए थे। उन्होंने रिकवर होने के लिए कुछ समय चाहिए। फिटनेस हासिल करने कि लिए उन्हें कुछ समय चाहिए। इन सभी चीजों पर गौर किया गया। लंबे समय से खेल रहे उमेश और शमी जैसे खिलाड़ियों को चयन करने के लिए यह सोचने की जरूरत नहीं है कि वह काफी समय से इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं।”
उमेश और शमी जैसे खिलाड़ी की फॉर्म देखने की जरूरत नहीं
रोहित ने यह भी कहा, “शमी और उमेश जैसे खिलाड़ी जिस फॉर्मेट में खेले हैं उसमें उन्होंने खुद को साबित किया है। हम उनकी क्वालिटी को समझते हैं। नए खिलाड़ियों को लेकर बहस हो सकती है कि उन्होंने इस फॉर्मेट में खेला है या नहीं। उमेश और शमी जैसे खिलाड़ी अगर फिट रहते हैं तो उन्हें वापस बुलाया जा सकता है। हमें उनके फॉर्म को देखने की जरूरत नहीं है।
उमेश यादव हो सकते हैं स्ट्राइक बॉलर
उमेश यादव को लेकर रोहित ने कहा, “हमने देखा कि उमेश ने आईपीएल में कैसी गेंदबाजी की। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हम उन्हें शुरुआत में नई गेंद से इस्तेमाल कर सकते हैं। वह स्विंग कराते हैं और तेज बॉल करते हैं। सोच काफी सरल थी। यह हमारे लिए काफी चर्चा का विषय नहीं था। विश्व कप नजदीक है और हमने काफी खिलाड़ियों को आजमाया है। हम किस तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं उसे लेकर बहुत स्पष्ट हैं।”