विशाखापत्तनम में गुरुवार को भारत के खिलाफ पहली बार खेलने उतरे ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर तनवीर संघा की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की। खासकर इशान किशन ने तनवीर के खिलाफ बड़ी-बड़ी हिट लगाई। अपने करियर का तीसरा ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे तनवीर संघा ने 4 ओवर में 11.80 की इकॉनोमी से 47 रन दिए। हालांकि उन्हें दो सफलता भी मिली। संघा ने इशान और तिलक का विकेट लिया।
पंजाब के जालंधर से है संघा का कनेक्शन
21 साल के इस गेंदबाज के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। संघा के बारे में सबसे अहम बात जो है वह यह कि उनका भारत से सॉलिड कनेक्शन है। तनवीर संघा भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उनका जन्म भले ही ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ हो, लेकिन उनके पिता पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखते हैं। जालंधर के पास एक गांव में उनके पिता रहते थे।
संघा का डेब्यू रहा था शानदार
तनवीर संघा ने घरेलू क्रिकेट में कई बार अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने अंडर 19 विश्व कप 2020 में 15 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को इंप्रेस किया था। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते ही उन्हें इसी साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल गया था। उन्होंने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया उस मैच में 111 रन से जीत गई थी।
जम्पा की जगह प्लेइंग इलेवन में आए थे तनवीर
तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। इससे पहले गुरिंदर संधू थे जो ऑस्ट्रेलिया के खेल चुके हैं। तनवरी को एडम जम्पा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जम्पा को विश्व कप के बाद आराम दिया गया। संघा अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी अहम गेंदबाज हो सकते हैं। संघा को 2021 में पहली बार टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें पहला मौच खेलने का मौका 2 साल के बाद मिला।
