India vs Australia: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वनडे में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पोजीशन बदलने के बारे में बात की और उन्हें नंबर सात पर खिलाने की बात कही। उनका मानना है कि इस खिलाड़ी को नंबर सात पर बल्लेबाजी करनी चाहिए साथ ही उन्होंने टीम प्रबंधन से आग्रह किया कि रवींद्र जडेजा को नंबर पांच पर खिलाएं और सूर्यकुमार यादव के लिए टी20 जैसा माहौल तैयार करने की बात कही।

सूर्यकुमार के लिए नंबर 7 होगा सबसे बेस्ट

वनडे में सूर्यकुमार यादव की बैटिंग पोजीशन भारतीय टीम के लिए प्रमुख चर्चा का विषय रहा है। सूर्यकुमार यादव हालांकि वनडे में उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं जैसे कि वह टी20 में खेलते हैं। इसकी वजह से टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे हैं हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने जरूर 50 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन यह टी20 जैसी नहीं थी। इस मैच में उन्होंने समय लिया और फिर अच्छे शॉट्स खेले। उनकी यह पारी वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए काफी अच्छा है।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं तो आपके पास एक निश्चित प्लेइंग इलेवन होती है जिसमें आप बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते हैं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पूरे टूर्नामेंट में शायद ही अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव हुआ था। मुझे याद है कि युसूफ पठान ने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी और फिर 4-5 बदलावोें के बाद सुरेश रैना थे।

गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव आपकी पहली प्लेइंग इलेवन में हैं तो मैं चाहूंगा कि उन्हें नंबर 6 या फिर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए देखूं, लेकिन फिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि नंबर 5 पर बल्लेबाजी कौन करेगा। इस स्थिति में आपको पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा को खिलाना होगा जैसे कि आप हार्दिक पांड्या को छठे नंबर पर खिलाते हैं।