IND vs AUS: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के अपने तीसरे मैच में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ शिखर धवन और यूसुफ पठान के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन बनाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कंगारू टीम को जीत के लिए 204 रन का टारगेट मिला।

शिखर धवन ने खेली नाबाद 91 रन की पारी

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम के लिए बेहद उपयोगी नाबाद 91 रन की पारी खेली और अपने शतक के करीब आकर उससे चूक गए। धवन ने 60 गेंदों पर एक छक्का और 12 चौकों की मदद से ये स्कोर बनाया। धवन टीम के लिए बेस्ट स्कोरर भी रहे। इसके अलावा इंडिया के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने भी गजब की पारी खेली और 23 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों के साथ नाबाद 52 रन की पारी खेली।

नहीं चले युवराज, रैना, रायुडू

कंगारू टीम के खिलाफ पहली पारी में रॉबिन उथप्पा ने भी तेज पारी खेली और 3 छक्के व 3 चौकों के साथ उन्होंने 21 गेंदों पर 37 रन ठोके। इसके अलावा अंबाती रायुडू बिना खाता खोले ही आउट हो गए जबकि कप्तान युवराज सिंह 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सुरेश रैना चौथे नंबर पर खेलने आए और 11 गेंदों पर उनके बल्ले से 11 रन ही निकले। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल क्रिस्टियन ने 2 विकेट झटके जबकि कप्तान ब्रेट ली और डार्शी शॉर्ट को एक-एक सफलता मिली।