भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों का ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में एक फिर वह फ्लॉप साबित हुए। खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद भारत की जीत मुश्किल हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उन्होंने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 371 रन बनाए थे। यह भारत के खिलाफ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही नाम था। बीते साल वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 338 रन बनाए थे। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

NZ vs ENG: ‘शतक मशीन’ ने 289 दिन में ठोके 6 शतक, जो रूट ने वेलिंग्टन में सेंचुरी जड़ राहुल द्रविड़ की बराबरी की

पहले विकेट के लिए भारत ने किया 20 ओवर का इंतजार

भारतीय टीम को पहला विकेट हासिल करने के लिए लगभग 20 ओवर का इंतजार करना पड़ा। ओपनर फिबी लिचफीलिड और जॉर्जिया वॉल ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की।

एलिस पैरी और वोल की शतकीय पारी

वोल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की। वोल के आउट होने के बाद पैरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया। जॉर्जिया वॉल ने 87 गेंदों में 101 रन बनाए। इस पारी में 12 चौके शामिल थे। हालांकि वह कोई छक्का नहीं लगा पाई। इससे उलट एलिस पैरी ने अपनी पारी में छक्कों की लाइन लगा दी। उन्होंने 75 गेंदो में 105 रन बनाए। इस पारी में सात चौके और छह छक्के शामिल थे।

भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रही। उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये। मिन्नू मनी ने 71 रन देकर दो विकेट जबकि रेणुका सिंह (78 रन पर एक विकेट), दीप्ति शर्मा (59 रन पर एक विकेट), और प्रिया मिश्रा (88 रन पर एक विकट) को एक-एक सफलता मिली।