वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजय अभियान जारी है। बैक टू बैक 8 मैचों में जीत के बाद भारत का टेबल टॉपर के तौर सेमीफाइनल में जाना तय है। भारत की नजर 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने पर है। वर्ल्ड कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के बाद टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की छुट्टी हो सकती है।

रोहित-कोहली को दिया जा सकता है आराम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगा जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी प्रमुख है। टी20 सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या के भी उपलब्ध रहने की उम्मीद बहुत कम है।

ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है कप्तानी

ऐसे में टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी दी जा सकती है। गायकवाड़ ने हाल ही में टीम को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भुवी टीम में नहीं है।

युजवेंद्र चहल की भी हो सकती है वापसी

वहीं युजवेंद्र चहल की वापसी की भी खबरें हैं। चहल भी काफी समय से टीम से बाहर हैं। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की गैरमौजूदगी में चहल की वापसी हो सकती है। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज से वनडे सीरीज भी खेली गई थी। ये सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी।