भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली को लेकर काफी बयानबाजी की जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान कोहली के फॉर्म को लेकर चिंतित है तो गौतम गंभीर उनपर भरोसा जता चुके हैं। कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि कोहली में वह पुरानी धार नहीं है वहीं कुछ कह रहे हैं कि कोहली फिर से काल बनकर ऑस्ट्रेलिया पर टूटेंगे।
बीते कुछ समय से कोहली का बल्ला शांत है और फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कोहली को ऑस्ट्रेलिया बहुत रास आता है। यहां उन्होंने किंग बनने की भी शुरुआत हुई थी। आंकड़ों के लिहाज से जाने कहानी
कोहली और ऑस्ट्रेलिया
22.72: विराट कोहली का साल 2024 में टेस्ट का औसत है। यह उन सभी सालों में सबसे कम है जिसमें उन्होंने कम से कम 10 टेस्ट मैच खेले हैं।
54.48: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का औसत बाकी सभी देशों से ज्यादा हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 25 पारियों में 54.48 के औसत से रन बनाए जो कि विदेश में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दिसंबर 2014 से फरवरी 2021: भारत ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और विराट कोहली इस टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने लगातार 100 पारियों खेली। इस दौरान उन्होंने 21 शतक लगाए और 5608 रन बनाए। केवल सचिन ने ही लगातार 100 पारियों में उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।
6: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने 6 शतक जमाए हैं। वह इस मामले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी केवल इंग्लैंड के जैक हॉब्स और वैली हामोंड हैं। हॉब्स ने 9 शतक जमाए हैं वहीं वैली ने सात शतक लगाए हैं।
47.83: विराट कोहली का मौजूदा टेस्ट औसत 47.83 है। नवंबर 2016 के बाद यह उनका सबसे कम औसत है। 2016 में उनका औसत 46.11 तक पहुंच गया था। इसके बाद 2022 में पहली बार उनका औसत 50 के नीचे गया।
