WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है। पांचवे दिन के खेल का जब आगाज हुआ तो विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से फैंस को ढेर सारी उम्मीदें थी, लेकिन कोहली के रूप में भारत को आज पहला झटका लगा। विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के विकेट के साथ भारतीय फैंस निराशा के सागर में डूब गए।
टेस्ट की चौथी पारी में विराट कोहली के 1000 रन पूरे
विराट कोहली ने WTC Final की चौथी पारी में भले ही 78 गेंदों में 49 रन बनाए हो और वह गलत समय पर आउट हुए हों, लेकिन उन्होंने इस पारी के जरिए एक इतिहास रच दिया है। दरअसल, विराट कोहली अपनी इस पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने टेस्ट की चौथी पारी में करीब 50 की औसत से 1033 रन पूरे कर लिए हैं।
सूची में अन्य भारतीय खिलाड़ी
टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर इस सूची में टॉप पर हैं। सचिन के नाम टेस्ट की चौथी पारी में 36.93 की औसत से 1625 रन हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के एलिस्टर कुक हैं। उन्होंने 35.80 की औसत से 1611 रन बनाए हैं। सचिन और विराट के अलावा इस सूची में राहुल द्रविड़ पांचवे स्थान पर हैं। उन्होंने 1552 रन बनाए हैं। सुनील गावस्कर ने 58.25 की औसत से 1398 रन बनाए हैं। वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने 1095 रन बनाए हैं।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो 108 टेस्ट की 183 पारियों में उन्होंने 48.93 की औसत से 8416 रन बनाए हैं। टेस्ट में कोहली के नाम 28 शतक दर्ज हैं।