ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों को बहुत परेशान किया है। वह टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। हालांकि इस खिलाड़ी का अब अगले टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है। गाबा टेस्ट मैच के पांचवें दिन हेड चोटिल हुए जिसके बाद उनकी उपलब्धता पर सवाल था। हालांकि इस बल्लेबाज ने खुद ही अपडेट दे दिया है।
ट्रेविस हेड को हो रही थी परेशानी
हेड गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो साफ दिख रहा था कि वह परेशानी में है। हेड ग्रोइन समस्या से जूझ रहे थे। पहली पारी में शतक लगाने वाले हेड केवल 17 रन बना पाए। उन्हें पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे। वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए भी नहीं उतरे थे।
ट्रेविस हेड ने दी इंजरी पर अपडेट
हेड ने मैच ड्रॉ होने के बाद अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी। विकेट चुनौतीपूर्ण था। मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। स्टीव स्मिथ के साथ साझेदारी अच्छी रही। मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा। स्मिथ भी फॉर्म में लौट आया था जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा।’।
तीसरा टेस्ट मैच रहा ड्रॉ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट यहां बुधवार को ड्रॉ रहा जिससे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने जीत के लिये 275 रन के लक्ष्य के जवाब में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिये थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार चार रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन पर घोषित करने का साहसिक फैसला लिया जिससे भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज को दो और आकाश दीप को भी दो विकेट मिले।