वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) के पहले दिन लंदन के द ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर शिकंजा कस लिया। इसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 106 गेंद ली। 14 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने तीसरे सेशन में सेंचुरी पूरी की। हेड का यह भारत के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के बाहर यह पहला शतक था। हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ बेहतरीन शतकीय साझेदारी की।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दूसरी बार खेला जा रहा है। साल 2021 में पहली बार जब यह मुकाबला हुआ तो न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। साउथैंप्टन में खेला गया वह मैच लो स्कोरिंग रहा था। उस मुकाबले में दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया था। ऐसे में ट्रेविस हेड बुधवार, 7 जून को शतक जड़ने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

IND vs AUS WTC Final के पहले दिन से जुड़े अपडेट्स के लिए क्लिक करें

ट्रेविस हेड ने तेजी से रन बनाए

डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन लंच के बाद मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 62 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। कंगारू टीम का स्कोर 3 विकेट पर 76 रन हो गया था। इसके बाद हेड ने स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारा और काफी तेज बल्लेबाजी की। दूसरे सत्र में कंगारुओं ने 28 ओवर में 1 विकेट खोकर 97 रन बनाए। हेड ने इस दौरान सिर्फ 75 गेंद पर 60 रन बनाए।

ट्रेविस हेड के खिलाफ शुरुआत में बाउंसर ट्राई न करने की हुई चूक

ट्रेविस हेड के खिलाफ टीम इंडिया ने शुरुआत में बाउंसर न करने की बड़ी गलती की। हेड जब शतक के करीब थे तब मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने उन्हें लगातार बाउंसर फेंककर परेशान किया। शतक के करीब पहुंचने के बाद भी वह शॉर्ट पिच गेंदों पर काफी असहज दिखे। शुरुआत में यह कोशिश हुई होती तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था। सिराज ने हेड को काफी परेशान किया। एक गेंद तो उनके हेलमेट पर लगी। एक गेंद पर वह इतने असहज हुए कि उन्होंने अपना बैलेंस गंवा दिया।