भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मार्च से 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन पहले मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह चोटिल हो गए हैं, जिससे उनका पहले मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे में धोनी की जगह पंत या केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। वर्ल्ड कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए ये आखिरी वनडे सीरीज है। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की कोशिश सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होगी। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में…..
सीरीज के पहले वनडे मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 2007 और 2009 में खेले गए दोनों मैच में जीत हासिल की है। यही वजह है कि भारत को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सतर्क रहना होगा। हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ पिछले सात में से छह मैच कंगारू जीत नहीं पाये हैं। 5 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इस फॉर्मेट में अभी रोहित के नाम 195 पारीयों में 47.60 की औसत से 7808 रन दर्ज है। ऐसे में उन्हें 8 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए मात्र 192 रनों की जरुरत है।
रोहित अगर पहले वनडे में 1 छक्का लगा देते हैं, तो वह धोनी को पछाड़कर भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित (215) और धोनी (215) संयुक्त रुप से पहले नंबर पर हैं। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351) के नाम दर्ज हैं। वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कप्तान विराट कोहली (10,533) चौथे नंबर पर हैं। अगर कोहली इस सीरीज में 359 रन बना देते हैं, तो वह राहुल द्रविड (10,889) को पछाड़कर तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अगर पहले मैच में 10 रन बना देते हैं तो वह वनडे में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने का डबल पूरा करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले भारत के कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और रवि शास्त्री ये कारनामा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच जब कल पहले वनडे में खेलने उतरेंगे तो उनके करियर का ये 100वां वनडे मैच होगा। ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 29वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, टी-20 सीरीज के दूसरे मैच के हीरो ग्लैन मैक्सवेल को वनडे में 50 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 4 विकेट की आवश्यकता है।
