भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु टेस्‍ट के दूसरे दिन खिलाडि़यों के बीच तल्‍खी देखने को मिली। दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में टीम इंडिया के फील्‍डर्स और कंगारू बल्‍लेबाजों के बीच कई मौकों पर तनातनी नजर आई। भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की ऑस्‍ट्रेलिया के युवा सलामी बल्‍लेबाज मैट रैनशॉ से भिड़ंत हो गई। मेहमान टीम के 22वें ओवर में स्‍टीव स्मिथ ने सामने की ओर खेला। इस पर गेंदबाजी कर रहे अश्विन ने इसे रोकने की कोशिश की लेकिन रेनशॉ की वजह से वे नाकाम रहे। अश्विन ने रेनशॉ को हटाने के दौरान उन्‍हें धक्‍का दे दिया और कुछ कह भी दिया। कोहली भी इस वाकये से खुश नजर नहीं आए। वे घूरते हुए ऑस्‍ट्रेलियन बल्‍लेबाज के पास गए और उनसे साइड होने को कहा।

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ भी अपने साथी की मदद को बीच में आए। उन्‍होंने अश्विन से बात की। तो भारतीय ऑफ स्पिनर ने बताया कि वे रेनशॉ को साइड में होने को कह रहे थे लेकिन वे हटे ही नहीं। अंपायर नाइजेल लॉन्‍ग ने मामले को ज्‍यादा आगे नहीं बढ़ने दिया और सबको शांत करा दिया। बता दें कि स्मिथ और अश्विन आईपीएल में साथ ही खेलते हैं। दोनों राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस की ओर से खेलते हैं और स्मिथ इसके कप्‍तान हैं। बेंगलुरु टेस्‍ट की पहली पारी में भारत 189 रन पर सिमट गया था। भारत लगातार तीसरी पारी में 200 रन का आंकड़ा छूने में नाकाम रहा। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लॉयन ने आठ विकेट लिए।

इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में सधी हुई शुरुआत की। डेविड वार्नर और मैट रैनशॉ ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़ा। रैनशॉ ने लगातार दूसरे टेस्‍ट में भारत के खिलाफ फिफ्टी लगाई। वे रवींद्र जडेजा की गेंद को उड़ाने के फेर में आउट हुए। जडेजा ने ही ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ को भी चलता किया। स्मिथ आठ रन बनाकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच दे बैठे। चार टेस्‍ट की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है। उसने पुणे में खेले गए पहले टेस्‍ट में भारत को 333 रन से हराया था।