साल 2024 के अंत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खिलाफ अपना होमवर्क शुरू कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले से मदद ली है।

भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए हार्टले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 22 विकेट लिए थे। पिछले साल वेस्टइंडीज में डेब्यू करते हुए शतक बनाने वाले जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मिलने वाली गति और उछाल मुंबई के इस खिलाड़ी के लिए एक अलग चुनौती पेश करेगी।

नाथन लियोन ने यशस्वी जायसवाल को लेकर क्या कहा

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार नाथन लियोन ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा, “मैं अभी तक उनका (जायसवाल) सामना नहीं किया है, लेकिन यह हम सभी गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। जिस तरह से उन्होंने (जायसवाल) इंग्लैंड के खिलाफ खेला, मैंने उसे काफी करीब से देखा और मुझे लगा कि यह काफी शानदार था। टॉम हार्टले (इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर) के साथ मेरी कुछ अच्छी बातचीत हुई कि उन्होंने अलग-अलग खिलाड़ियों को अलग-अलग रणनीति बताई, जो मुझे काफी दिलचस्प लगा।”

काउंटी में हार्टले के साथ खेले लियोन

नाथन लियोन ने लंकाशायर के साथ इंग्लिश काउंटी में कुछ समय बिताया। इस दौरान उन्हें हार्टले के साथ जानकारी साझा करने का अवसर मिला। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को 9 पारी में से 1 बार आउट किया। जायसवाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले थे। उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। दोहरा शतक भी जड़ा था।