रोहित शर्मा की जब दूसरे वनडे मैच में वापसी हुई तो उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि भारतीय टीम का बल्लेबाजी करते हुए इतना बुरा हाल होगा, लेकिन ऐसा हुआ। ऐसा किया कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों ने जिन्होंने सभी भारतीय बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन भेजा। टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजी का फैसला किया और फिर इस टीम के गेंदबाजों ने पिच की नमी का पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया।
मेहमान टीम की गेंदबाजी के सामने टीम के बड़े-बड़े दिग्गज जूझते नजर आए और परिणाम से हुआ कि भारतीय टीम का बोरिया-बिस्तर 26 ओवर में 117 रन पर ही सिमट गया। इस 117 रन के साथ टीम इंडिया ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम को इस मैच में कंगारू टीम ने 10 विकेट से हराया और वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गया है।
टीम इंडिया ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया वनडे का सबसे कम स्कोर
भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी की वजह से ये टीम 117 रन पर निपट गई और टीम इंडिया ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने अपनी धरती पर कंगारू टीम के खिलाफ एक तरफ जहां वनडे क्रिकेट का सबसे कम स्कोर बनाया तो वहीं ये भारत का भारत में वनडे में चौथा सबसे कम स्कोर रहा। भारत का अपनी ही धरती पर वनडे में सबसे कम स्कोर बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाङ है। भारत ने 1986 में इस टीम के खिलाफ सिर्फ 78 रन बनाए थे।
भारत का घरेलू सरजमीं पर सबसे कम वनडे टोटल
78 रन बनाम श्रीलंका, कानपुर, 1986
100 रन बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1993
112 रन बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
117 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, 2023
135 रन बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 1987
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर
वनडे क्रिकेट में भारत ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेशक पहली बार सबसे कम स्कोर बनाया हो, लेकिन ओवरऑल टीम इंडिया ने इस टीम के खिलाफ तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। कंगारू टीम के खिलाफ भारत ने वनडे में सबसे कम स्कोर 1981 में सिडनी में बनाया था और 63 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद साल 2000 में सिडनी में ही टीम इंडिया वनडे में इस टीम के विरुद्ध 100 रन पर सिमट गई थी और अब 117 पर 2023 में भारतीय टीम ऑलआउट हुई।
भारत का ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सबसे कम स्कोर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूनतम एकदिवसीय योग:
63 रन, सिडनी, 1981
100 रन, सिडनी, 2000
117 रन, विशाखापत्तनम, आज
125 रन, सेंचुरियन, 2003
145 रन, मेलबर्न, 1992