भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करके सीरीज में शानदार शुरुआत की है। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 295 से मात दी। टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया को 104 पर समेट पर 46 रन की लीड हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म देखने को मिला और ऑस्ट्रेलिया को 500 से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया। यह भारत की एशिया से बाहर दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत है।

ऑप्टस में पहली बार जीता भारत

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच टेस्ट मैच खेले हैं। उसे पहली बार किसी टीम के हाथों हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस मैदान पर भारत के खिलाफ ही 2018 में टेस्ट मैच खेला था लेकिन तब मेजबान टीम 146 रन से जीती थी। इसके बाद उसने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को मात दी।

एशिया से बाहर दूसरी बड़ी जीत

यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था। एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी।

भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में 10वीं जीत है। वह ऑस्ट्रेलिया में मेजबान के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पहुंच गया है और उसने साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर है वेस्टइंडीज की टीम।

पाकिस्तान की बराबरी भी की

भारत ने SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा हासिल करने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी की है। पर्थ टेस्ट में भारत की जीत 29वीं जीत थी। पाकिस्तान की भी इतनी ही जीत है और दोनों पहले स्थान पर हैं।