टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति खराब है। सुपर-8 में ग्रुप-1 के मुकाबले में भारत से हारने पर वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार (24 जून) को हार के बाद मिचेल मार्श की अगुआई वाली टीम करो या मरो की स्थिति में हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की परेशानी कम नहीं हो रही है।
सेंट लूसिया में भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सेंट विंसेंट और सेंट लूसिया के बीच सिर्फ 12 मिनट की फ्लाइट है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 40 मिनट की ड्राइव के बाद सेंट विंसेंट में हवाई अड्डे तक पहुंचे। इसके बाद सेंट लूसिया में होटल तक 90 मिनट के ड्राइव के बाद पहुंचे।
फ्लाइट में लगभग 90 मिनट की देरी
सेंट विंसेंट से सेंट लूसिया की फ्लाइट में लगभग 90 मिनट की देरी हुई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के विमान में चढ़ने में 15 मिनट से ज्यादा का समय लगा। वे अफगानिस्तान से हारने के बाद लगभग 1 बजे अपने कमरे में पहुंचे होंगे। इसके बाद रविवार (23 जून) को शाम 4 बजे तक होटल पहुंच पाए होंगे। तबतक भारत के खिलाफ अहम मैच से 16 घंटे से भी कम समय बचा होगा।
भारतीय खिलाड़ी आराम कर रहे थे
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक तरफ दिक्कत झेल रहे थे, तो दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी आराम कर रहे थे। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी स्थिति अच्छी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से टीम का सेमीफाइनल में जगह तय हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच रेस होगी।
भारत भी हो सकता है बाहर
अगर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। बांग्लादेश के पास भी मौका होगा। वह बड़े अंतर से मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम बाहर नहीं हो सकती। ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े अंतर से मैच जीते। फिर अफगानिस्तान भी बांग्लादेश को बड़े अंतर से हार दे तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
