सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की और इसकी शुरुआत उन्होंने जीत के साथ की। बतौर कप्तान कंगारू टीम के खिलाफ तो वह सफल रहे ही इसके अलावा बतौर बल्लेबाजी भी वह पहले मैच में खूब चमके। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए सूर्यकुमार ने इस मैच में 80 रन की दमदार पारी 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 42 गेंदों पर खेली। भारत को सूर्यकुमार की पारी से लाभ हुआ, लेकिन आखिरी वक्त पर रिंकू सिंह की नाबाद 22 रन की तेज पारी से भारत को जीत मिली।
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अब तक खेले 54 मैचों में 13 बार यह खिताब अपने नाम किया है। सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में यह खिताब जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 12 बार यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
भारत के लिए टी20आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब
विराट कोहली – 15 (115 मैच)
सूर्यकुमार यादव – 13* (54 मैच)
रोहित शर्मा – 12 (148 मैच)
T20I कप्तान डेब्यू में सूर्यकुमार ने जीता खिताब
टी20 प्रारूप में अगर ओवरऑल बात करें तो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर आ गए जबकि कोहली पहले, मो. नबी दूसरे और रोहित शर्मा चौथे स्थान पर है। यही नहीं भारत की तरफ से टी20 मैच में कप्तानी डेब्यू करते हुए सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। सूर्यकुमार से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड दौरे पर अपनी कप्तानी डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में यह खिताब जीता था।
टी20आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब
15 – विराट कोहली (115 मैच)
14 – मोहम्मद नबी (109 मैच)
13 – सूर्यकुमार (54 मैच)
12 – रोहित शर्मा (148 मैच)